Amazon ने की iphone 13 पर ऑफर की भारी बरसात अब मिल रहा android से सस्ता

Amazon Great Indian Festival सेल में iPhone खरीदने वालों के लिए हे बहुत बड़ी खुशखबरी है। नए iPhone 15 मॉडल आने से पहले ही iPhone 13 की कीमत में कटौती हो गई है। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 इस समय सस्ते दाम में मिल रहा है

 

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर इस साल की सबसे बड़ी सेल Great Indian Festival sale शुरू होने ही वाली है। हलाकि अमेजन के प्राइम मैंबर्स के लिए यह सेल 26 सितंबर से और सामान्य यूजर्स के लिए यह 27 सितंबर से ही शुरू हो जाएगी । Amazon ने की iphone 13 पर ऑफर की भारी बरसात अब मिल रहा android से सस्ता इस फेस्टिव सेल के दौरान आप अमेजन की सेल के दौरान सभी तरह  के अलग-अलग सामान पर बहुत ही अच्छी  बचत और डिस्काउंट आपको  मिलेंगे। इस फेस्टिव सेल से पहले अमेजन ने Apple का  iPhone 13 पर मिलने वाली डील से पर्दा उठा दिया है। इस सेल के दौरान iPhone 13 को आप 30 हजार रुपये से भी बहुत  कम कीमत में आप इसे खरीद सकते है।

Amazon ने की iphone 13 पर ऑफर की भारी बरसात
Amazon ने की iphone 13 पर ऑफर की भारी बरसात

 

Amazon ने की iphone 13 पर ऑफर की भारी बरसात अब मिल रहा android से सस्ता

 

iPhone 13 की कीमत फिलहाल 49,990 रुपये की कीमत में लिस्ट होंगे। 27 सितम्बर से Amazon Great Indian Festival सेल के समय आप  इस आईफोन मॉडल को मात्र  39,999 रुपये के डिस्काउंट कीमत में खरीद  सकते हे ?

Amazon ने iPhone 13 पर एक्सचेंज ऑफर का भी एलान किया है। अगर आप iPhone 12 को एक्सचेंज करते हैं तो iPhone 13 को सिर्फ 25,349 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

 

IPhone 13 ऑफर के अलावा, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत में भी कटौती की है, जो पिछले साल आया था। जिसे 1,49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन इस सेल में इसे 69,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमत बैंक और कूपन डिस्काउंट के बाद ही आपको मिलेगी।

 iPhone 13 के अन्दर आपको मिलने वाली खूबियां

 

iPhone 13 में 6.1-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, इसका प्राइमरी कैमरा 12MP का वाइड एंगल लेंस है, जिसके साथ 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 12MP ट्रू डेप्थ कैमरा दिया गया है।  इस मॉडल में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, और Bluetooth 5 का सपोर्ट दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
इस भारतीय खिलाडी पर लगेगी IPL इतिहास की सबसे बड़ी बोली ?